लखनऊ, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खून से लिखे पत्र में निर्भया दुष्कर्म मामले के चार दोषियों को अपने हाथों फांसी की सजा देने की इच्छा जाहिर की है।
वर्तिका सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि वह चारों दोषियों को अपने हाथ से फांसी देकर समाज को एक संदेश देना चाहती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी इस पहल के लिए अभिनेत्रियों, सांसदों और दूसरी शख्सियतों का समर्थन चाहती हैं।
निर्भया दुष्कर्म व हत्या मामले में चार दोषियों की आसन्न मौत की सजा को बल मिला है, क्योंकि दोषियों के पास कानूनी रास्ते अब न के बराबर हैं।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बिहार के बक्सर जेल को फांसी के लिए रस्सियां के चार फंदे तैयार करने व उत्तर प्रदेश सरकार को फोन कॉल आते ही फौरन मेरठ से जल्लाद को भेजने के लिए कहा गया है। चारों दोषी इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें अब खाना अच्छा नहीं लगता।
–आईएएनएल