ghaziabad aazadi salogan

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 17 फरवरी: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जहाँ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं सरकार भी CAA पर एक भी कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है | विरोध का ताजा मामला गाजियाबाद में देखने को मिला जहां कुछ शरारती तत्वों ने शहर के मुख्य चौराहों पर काले रंग में ‘आजादी’ लिख दिया | इतना ही नहीं गाजियाबाद कोर्ट के मुख्य द्वार और SSP दफ्तर के मैं गेट पर भी काले पेंट से आजादी के ये स्लोगन लिखे गए हैं |

आजादी के इन स्लोगनों को लिखने के पीछे किन लोगों का हाथ है पुलिस इसकी जाँच में जुटी है फिलहाल इन स्लोगनों को सीधे सीधे CAA और NRC के विरोध कि आड़ में शहर का माहौल ख़राब करने के इरादे से देखा जा रहा है |