• सिद्धू ने पाक जाने की मांगी इजाजत
  • करतारपुर कॉरिडोर के लिए सिद्धू ने लिखा खत
  • खत लिखकर पाक यात्रा पर जाने की मांगी इजाजत
  • पाक ने कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा है निमंत्रण

निमंत्रण… आमंत्रण… और उसमे वशीभूत होकर… आस्था की बात को आगे बढ़ाकर…. कांग्रेस नेता सिद्धू ने भारतीय विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है… सिद्धू के दिल की ख्वाहिश यही है… कि पाकिस्तान जाए…. करतारपुर कॉरिडोर का हिस्सा बने… वो पाकिस्तान की ओर से मिले निमंत्रण से अविभूत हैं…. शायद उत्साहित है… इसी बेकरारी में आकर तो सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को खत लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है… यही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस संबंध में अनुमति मांगी है… इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पाक से न्योते की पुष्टि की थी

‘9 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान सरकार ने मुझे आमंत्रित किया है। एक सिख होने के नाते अपने महान गुरु बाबा नानक के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का सम्मान मिलना और अपनी जड़ों से जुड़ने का यह एक ऐतिहासिक मौका है। इस खास अवसर पर पाकिस्तान यात्रा के लिए मुझे इजाजत दी जाए।

सिद्धू ने इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इस संबंध में खत लिखा है… खत में सिद्धू ने कहा है, आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान सरकार ने मुझे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के कार्यक्रम में बुलाया है। इसलिए मुझे इस मौके पर पाकिस्तान जाने की अनुमति प्रदान की जाए। आपको बता दें कि सिद्धू को पाकिस्तान के न्योते के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने शर्त लगा दी थी कि सिद्धू को पाकिस्तान जाने से पहले पॉलिटिकल क्लियरेंस लेना होगा… सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा हमेशा चर्चा का विषय रही हैं… और भारत में विरोधी पार्टियों के नेता उन पर इसको लेकर निशाना साधते रहे हैं