नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को प्रवेश करने की रिपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने इनकार किया है। जामिया इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन में अनेक लोग घायल हो गए और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सिर्फ पीछे हटने को मजबूर किया गया, लेकिन पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई।

हालांकि उन्होंने माना कि परिसर के भीतर से पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने प्रवेश करके उद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की।

बिस्वाल ने बताया, हिंसा में पुलिस के छह जवान जख्मी हो गए और कई प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा, कुछ प्रदर्शकारी हिंसा करने की तैयारी करके आए थे, इसलिए जब उनको रिंग रोड पर रोका गया तो वे हिंसा पर उतारू हो गए।

पुलिस हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं करना चाहती है कि रविवार की हिंसा में पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि रविवार के विरोध प्रदर्शन में छात्र शामिल थे या नहीं।

–आईएएनएस