चेन्नई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम) की 19 साल की छात्रा फातिमा लतीफ की खुदकुशी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को हस्तांतरित कर दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उनके पिता अब्दुल लतीफ ने कुछ समय पहले दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

मामले को हस्तांतरित करने के लिए केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार के पास प्रस्ताव भेजा, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मद्रास हाईकोर्ट द्वारा आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग को ठुकराने के एक दिन बाद मामले को हस्तांतरित करने का आदेश शनिवार को जारी किया गया।

पिछले महीने, एक प्रथम वर्ष की एमए मानविकी और विकास अध्ययन की छात्रा फातिमा ने कथित तौर पर अपने खिलाफ धार्मिक पूर्वाग्रह के कारण खुदकुशी कर ली थी। उसने छात्रावास के कमरे के छत के पंखे से लटककर अपनी जान ले ली थी।

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से दायर सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर वांछित हो तो तमिलनाडु सरकार इस तरह की जांच का विकल्प चुन सकती है।

राज्य सरकार ने कहा कि अब मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है।

–आईएएनएस