- बीजेपी से नाराज हुए सुरेंद्र सिंह !
- बलिया के ‘अपमान’ पर बीजेपी MLA खफा !
- सुरेंद्र ने योगी सरकार को पिछली सरकारों जैसा ही बताया
- कहा- बलिया की हर सरकार में हुई उपेक्षा
विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार को धर्मसंकट में डाल दिया है… अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए है…. ऐसी क्या बात हुई… कौन सी बात है… जो सुरेंद्र सिंह के दिल को चोट कर गई… कचोटती ही जा रही है…. ऐसी स्थितियां बन गई कि आज अपनी सरकार को पिछली सरकार जैसी ही बताने के लिए मजबूर हो गए… तो जान लीजिए… बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया पर सरकारों की कृपादृष्टि को लेकर क्या राय है… सुरेंद्र के दिल की बात यही है… कि बलिया की हर सरकार में उपेक्षा हुई है, चाहे कोई भी सरकार रही हो…वो अब योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे… बलिया को भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए कहेंगे… लेकिन साथ में उन्होंने ये भी कहकर अपने क्नफ्यूजन को जगजाहिर कर दिया… अगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को उनके विधानसभा से जोड़ा गया तो बलिया का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा… इस 6 लेन में ही सारी जमीन चली जाएगी
एक साथ सुरेंद्र दो बाते कर रहे हैं… यानि वो पुर्वांचल एक्सप्रेस वे से बलिया का कनेक्शन तो करवाना चाहते हैं… लेकिन दिल में डर यही है… अगर बलिया को इसमें शामिल क्या जाता है… तो उसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा…. तो सुरेंद्र क्या चाहते हैं… ये तो वहीं जाने लेकिन उनकी नजर में बलिया की उपेक्षा हुई… अब ऐसा सुरेंद्र ने क्यों कहा ये भी जान लीजिए… दरअसल यूपीडा के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी ने एक प्रेस नोट जारी किया था कि जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को गाजीपुर तक बनाये जाने की बात लिखी थी.. बलिया का नाम नहीं था… और इसी बात से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह नाराज हो गए