- महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी सरकार
- महाराष्ट्र में एक रात में बदल गई राजनीतिक तस्वीर
- भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ
- शरद पवार के भतीजे अजीत पवार बने डिप्टी सीएम
- शरद ने जानकारी से किया इंकार, शिवसेना ने कहा धोखा
- मोदी-शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने देवेंद्र को दी बधाई
23 नवंबर की सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा दिन लेकर आई जो कई दशको तक याद रखी जाएगी .. पहली सबसे बड़ी खबर सारी अटकलों और तैयारियो को साइड करके नई हकीकत सामने आई और वो है कि भाजपा नेता देवेंद्र फणऩवीस ने महाराष्टर के ने सीएप पद की शपथ लेली और साथ में एनसपी के अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है .. लेकिन अभी ये नहीं कह सकते कि ये सरकार भाजपा एनसीपी की सरकार है या फिर भाजपा अजीत पवार की .. लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा फिर से सरकार बनाने में कामायब हो गई है .. इस सब में सबसा गहर घक्का किसी को लगा है तो वो हैं शिवसेना .. मोटो तौर यही समझ लीजिए कि भाजपा और एनसीपी ने हाथ मिलाया और सुबह 8 बजे देवेंद्र फणनवीस को राज्यपास कोशियारी ने उंहे राजभवन मे शपथ दिलाई और साथ ही एनसीपी के अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है .. अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं.. लेकिन एनसीपी प्रमुख शरदा पवार तो ट्वीट करक कुछ और ही कह रहे है शरद पवार ने ट्वीट किया और लिखा शरद पवार ने ट्वीट किया है, ”बीजेपी को समर्थन देने का फैसला अजीत पवार का निजी फैसला है। इसमें एनसीपी का कोई लेना-देना नहीं है. हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.. तो क्या एनसीपी टूट गई है .. बात शिवसेना के संजय राऊत की तो उंहोंन भी इस राजनीति घोखे पर ट्वीट किया है और कहा पाप के सौदागर उंहोने अजीत पवार को लेकर भई बयान दिया उंहोंन कहा राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है अजीत पवार के इस फैसले के बारे में शरद पवार को कोई जानकारी नहीं थी। अजीत पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है। रात के अंधेरे में ये पापा किया है। अजीत पवार ने चोरी की है। कल 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे, अचानक से गायब हो गए बाद में। वो नजर से नजर नहीं मिलाकर बोल रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजर जैसे झुकती है, वैसे झुकी नजरों से बात कर रहे थे..लेकिन देवेंद्र फणनवीस के सीएम पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाआया भी कुछ कम नहीं मिल रही इसमे पीएम मोद भी शामिल है .. पीएम ने बधाई ट्वीट में लिखा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे..गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी…लेकिन रात के अंधेरे में घटे इस घटनाक्रम क और परत खुलने के कुछ समय चाहिए क्यूं हूआ और कैसै हुआ सब सामने आ जाएगा लेकिन बड़ी खबर येहै कि महाराष्ट्र में भाजपा एनसीपी या भाजपा अजीत पवार सरकरा बन गई ह .. अब उनका सामने चुनौती सदन में बहुतम साबित करने की होगी ..