यूपी में अब सियासत एक दूसरे रंग में रंगने की कोशिश की जा रही है या फिर इस दावों में सच्चाई है ये तो अभी ऩहीं कह सकते हैं लेकिन यूपी के विधायक ने यूपी की योगी सरकरा पर जाति को लेकर आरोप लगाया है और कहा कि योगी सरकार यादव अधिकारियों को परेशान कर रही है .. ये विधायक हैं यूपी के फिरोजाबाद के सिरसागंज से विधायक हरि ओम यादव .. इनका सही परिचय ये है कि ये सपा संस्थापक मुलायम सिहं यादव के समधि है और आजकल इनकी गिनती अखिलेश विरोधी और शिवपाल सिंह के दोस्तों मे होती है .. ये बयान बहादुर भी माने जाते हैं .. इनका ज्यादा वक्त राजनीतिज्ञ बयान देने मे ही गुजरता है .. वैसे कभी ऐसी खबर नहीं आई कि इंहोंने आम आदमी की ससम्या के लिए कोई बड़ा प्रदर्शन किया हो .. ये तो बस अपने कार्यालय से एक बायन दे देते हैं और सुर्खियों मे आजाते हैं .. अब जो इंहोंने कहा वो तो अजीब से भी अजीब है .. इंहोंने उस जातिए व्यवस्था को हवा देने क कोशिश की जिससे हम सभी निकलना चाहत हैं .. हरिओम यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वो जानबूझकर सरकार में कार्यरत यादव अधिकारियों को परेशान कर रही है .. और इसका उंहोन उदाहरण भी दिया ह .. वो कहते हैं कि कि भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव के खिलाफ गबन का फर्जी केस दर्ज कराकर उनको परेशान किया जा रहा है.
हमें जांच का इंतजार है सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिनेश पर केस दर्ज कराने के पीछे किसकी साजिश है इसकी भी जांच होनी चाहिए…. लेकिन हम आपको बता दें की जिस हरिओम यादव मुलायम के समधी है उसी तरह भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव हरिओम यादव के समधि हैं ..अब उनक साथ कुछ गलत हो तो फिर रिश्तेदारी का लिहाज करते हुए उनके साथ खड़ा उनकी नैतिक जिम्मेदीर तो बनती ही है … दिनेश यादव हिरओम यादव के पुत्र उनके बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप के ससुर हैं…. पत्रकारों से बात करत हुए हरिओम यादव ने अपनी रिश्तेदारी की बात कहते हुए कहा कि भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव पर महज इसलिए केस दर्ज कराया गया है क्योंकि वो जाति से यादव हैं और हमारे रिश्तेदार हैं… उन्होंने एफआईआर पर भी सवाल उठाया और कहा कि खुद एफआईआर में जो तथ्य लिखे गए हैं उनसे यह साफ हो रहा है कि मामला फर्जी है. एसपी विधायक ने कहा कि रिपोर्ट में यह लिखाया गया है कि भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव ने फिरोजाबाद और इटावा जनपद में रहते हुए गबन किया है… हरिओम यादव ने कहा कि गबन अगर फिरोजाबाद और इटावा में हुआ है तो फिर गोंडा में एफआईआर क्यों हुई है. फिरोजाबाद में क्यों नही हुई.