Bageshwar Baba Controversy: बिहार में बागेश्वर बाबा का सियासी विरोध, पटना में लगे वेलकम टू पाटलिपुत्र पोस्टर…

बिहार में राजनीति के केंद्र बने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री
पहले विरोध के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में लगे पोस्टर
राजधानी पटना में रातों-रात लगे ‘वेलकम टू पाटलिपुत्र’ के पोस्टर
धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में उतर रहे हैं बिहार सरकार के मंत्री
आरजेडी की तरफ से धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालने की उठ रही है मांग

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जबसे बिहार जाने का ऐलान किया है तब से ही बिहार में उनका विरोध शुरू हो गया है और धीरेंद्र शास्त्री का सबसे मुखर विरोध आरजेडी कर रही है….और तेज प्रताप यादव तो खुल कर धीरेंद्रशास्त्री के विरोध में आ गए हैं…लेकिन अब तक सिर्फ विरोध के सुर सुनाई दे रहे थे वहीं अब इस पर दोनों तरफ से राजनीति होने लगी है…एक तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और मंत्री तेजप्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में थे तो वहीं अब पटना में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पोस्टर लगाकर चैलेंज किया जा रहा है। मतलब अब अगले कुछ दिनों तक बिहार में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जबरदस्त खींचतान होने वाली है…तो चलिए आपको बताते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में तो आरजेडी है लेकिन समर्थन में पोस्टर लगाने वाले कौन लोग हैं और उनकी तैयारी क्या है…बताएंगे आपको पूरी खबर बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

दरअसल धीरेद्र शास्त्री के विरोध में जहां एक तरफ तेज प्रताप यादव की तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें वे कुछ लड़कों को ट्रेनिंग दे रहे थे तो वहीं अब पटना के आयकर गोलंबर पर स्वर्ण क्रांति दल की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि रोक सको तो रोक लो। यह पोस्टर स्वर्ण क्रांति दल के नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने लगाया है। धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन को लेकर कृष्ण कुमार कल्लू बताते हैं कि

बागेश्वर बाबा बिहार आ रहे हैं। कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं। खासकर महागठबंधन के नेता।
जो भी विरोध कर रहे हैं, उन्हें ये कैसे पता कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समाज को बांटने के लिए बिहार आ रहे हैं? जो भी विरोध करेगा, वह भस्म हो जाएगा।

वहीं समर्थन में लगे पोस्टर के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कम नही हो रहा अब तक आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और तेज प्रताप यादव ही विरोध में थे लेकिन अब विरोध करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है अब धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बिहार सरकार के एक और मंत्री उतर आए हैं

विरोध में उतरें मंत्री सुरेंद्र राम

धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम उतर आए हैं जो विरोध करते हुए कहते हैं कि

ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है।
ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है।
ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं।
ऐसे ढोंगी बाबाओं का बहिष्कार होना चाहिए, ऐसा मैं मानता हूं।
हमारे इस देश में सभी धर्म सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं।

वहीं इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही कह चुके हैं कि शास्त्री जैसे लोगों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। जगदानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह जेल में नहीं हैं। भाजपा बिहार में सांप्रदायिक गुंडों को खड़ा कर रही है। इस देश के लोगों की संतों पर बहुत आस्था है, लेकिन भाजपा उसे नष्ट कर रही है। जगदानंद के अलावा बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव भी कह चुके हैं कि अगर धीरेंद्र शास्त्री सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए यहां आ रहे हैं, तो इसका विरोध होगा। धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। पहले यह कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रस्तावित था, लेकिन यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए इसे पटना जिले के ही नौबतपुर में कर दिया गया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ जाएंगे लेकिन देखना ये है कि इतने विरोध और समर्थन के बीच धीरेंद्र शास्त्री कैसे बिहार में अपना कार्यक्रम संपन्न करते हैं…आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति और समाज से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया