शहरों के नाम बदलने के बाद अब यूपी के हज हाऊस के नाम भी बदलने की सुगबुगाहट शुरू ….अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने प्रदेश के हज हाऊस के नाम बदलने के लिए हज हाऊस से प्रस्तवा मांगा है .. मंत्री मोहसिन रजा ने हज हाऊस के नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा .. लखनऊ में बना हज हाऊस अभी अली मिंया के नाम से है मंत्री मोहिसन रजा यहां के हज हाउस को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ऱखने की बात कही है .. मंत्री ने गाजियाबाद में हज हाऊस का नाम भी बदलने की सिफारिश की और इसका नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है .. गाजियाबाद का हज हाउस का मौजूदा नाम आला हजरत हज हाऊस है जिसे मोहसिन रजा मौलाना अबुल कलाम आजाद ने नाम से बदलने के पक्षधर हैं .. मौलान अबुल कलाम आजाद की भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिकी रही और वो आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे .. तब मौलाना ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े काम किए थे .. उन्होंने देश में यूजीसी, आईआईएम, और आईआईटी जैसे संस्थानों की नींव डाली थी .. मंत्री मोहसिन रजा ने वाराणसी हज हाऊस का नाम महान शहनाई वादक स्वर्गीय बिस्मिल्ला खा के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी रखा है .. बिस्मिल्ला खा को बनारस की गंगा जमुनी तहजीब के साथ भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में एंबेसडर माना जाता था .. उंहे भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है .. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने हज हाउस के नामों में बदलाल के लिए हज हाउस से प्रस्ताव भी मांगा है .. मोहसिन रजा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हज हाउस का नाम ऐसे महापुरुषों के नाम पर होना चाहिए, जो पूरे देश के आदर्श हों। लखनऊ हज हाउस का नाम सपा सरकार ने अली मियां के नाम पर रख दिया था। यह देश के सभी मुसलमानों के आदर्श नहीं हो सकते हैं.. मंत्री मोहसिन रजा ने हज समिति को जल्द नाम बदलने का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है… हज समिति की तरफ से नाम बदलने का प्रसताव मिलते ही इन हज हाउस का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इनके नाम सभी के लिए महापुरूष रहे व्यक्तित्व के नाम पर कर दिए जाएंगे ..