जेवर, गौतमबद्धनगर :- कोरोना वायरस दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसकी जद में 120 से ज्यादा देश आ चुके हैं आपको बता दें Corona Virus से अबतक दुनियाभर में 10000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
भारत भी इससे अछूता नहीं है, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में Corona Virus की पुष्टि हुई तभी से उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है । आपको बता दें जिस पार्टी में कनिका कपूर शामिल हुई थी उसमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह भी शामिल हुए थे जैसे ही कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है तभी से उनके संपर्क में आए सभी लोगों ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी आइसोलेशन में गए
अब कनिका कपूर के संपर्क ने आए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए लोगों ने भी खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है उनमें से एक हैं जेवर से बीजेपी विधायक धीरेन्द्र सिंह उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी की जब तक स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट नहीं आ जाती में आइसोलेशन में का रहा हूं।
@UPGovt के स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप जी की मेडिकल रिपोर्ट आने तक मैं isolation में जा रहा हूँ,सभी स्वस्थ्य और सुखी रहें,ऐसी मेरी कामना है। जनता की सेवा के लिए व्हाट्सएप 9458579800 पर उपलब्ध रहूंगा,बात करने के लिए 9412225444 पर मैसेज कर सकते हैं।,🙏 pic.twitter.com/XjEZGLAihy
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) March 20, 2020