• मुलायम से योगी की मुलाकात के मतलब कई !
  • घर जाकर मुलायम सिंह यादव से मिले CM योगी
  • इस दौरान मुलायम के साथ शिवपाल रहे मौजूद
  • योगी-मुलायम की मुलाकात से अखिलेश रहे गायब
  • सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने

ये तस्वीर क्या कहती है…. यूपी में सत्ता के शीर्ष पर विराजमान… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलयाम सिंह यादव के करीब पहुंचकर यूं गर्मजोशी से मिलना… मुलाकात के बीच बातों के सिलसिलों को शुरू करना क्या है…. साथ में शिवपाल का होना क्या है… कुछ बात तो होगी है…. वरना यूं ही तीन दिग्गज… राजनीति के तीन सबसे बड़े खिलाड़ी…. एक साथ एक घर में आकर यूं ही नहीं मिलते…. यूं ही नहीं मुस्कुराते….. कुछ बात तो है ही……कहने वाले तो कह रहे हैं…. बताने वाले तो बता रहे हैं… ये मुलाकात बस यूं हुई… शिष्टाचार में लेकर शुभकामनाओं के साथ राजनीति के माहिर पहलवान से सीएम योगी मिले…. लेकिन ये मुलाकात अगर यूं है… तो फिर अखिलेश क्यों नदारद रहे… क्यों गायब दिखे… क्यों नहीं पिता, चाचा के साथ अखिलेश योगी से मिले… पिछली बार तो मुलाकात की थी… लेकिन अबकी बार क्या हुआ… दिल में सीएम योगी के लिए कौन सी बात चुभी… किस बात से खफा हैं… अखिलेश जो योगी मुलायम की मुलाकात से गायब दिखे….


दरअसल सीएम योगी को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे…. इस मुलाकात को दिवाली की शुभकामनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है….. मुलाकात के दौरान प्रसपा के मुखिया और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद रहे…. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नदारद रहे… सत्ता के गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं…. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव की अनुपस्थिति भी चर्चा के केंद्र में है…. मतलब इसलिए भी निकाला जा रहा है… क्योंकि पिछली बार सीएम योगी आदित्यनाथ की जब नेताजी से मुलाकात हुई थी तो अखिलेश यादव और शिवपाल दोनों ही उस समय मौजूद थे


आपको बता दें कि इससे पहले बीते जून महीने में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हालचाल पूछा था…. इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की थी…. इस बैठक के दौरान एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद थे…. जून में ही सपा संरक्षक को तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था…. डॉक्टरों के मुताबिक उनका ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा हो गया था, जिसके बाद जरूरी टेस्ट्स के लिए उन्हें भर्ती करवाना पड़ा था…. बाद में स्थित‌ि सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था….. इस दौरान नेताजी के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे


बहरहाल अबकी बार सीएम मुलायम सिंह से मिले… शिवपाल भी मौजूद थे… लेकिन भतीजा अखिलेश गायब दिखे…. तो ऐसा क्यों हुआ…. कुछ तो बात होगी…. सियासत में सीएम योगी से अखिलेश की दूरी के कई मायने हैं…. उनका योगी से ना मिलना बहुत कुछ कहता है…. बतलाता है…. शायद अखिलेश जानते हैं… सीएम योगी से ऐसे मिलना… जनता के बीच कुछ और संदेश दे सकता है… तो क्या अखिलेश ने इसलिए सीएम योगी से दूरी बनाई.,… फिर पूछने वाले तो ये भी पूछेंगे… प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव सीएम योगी से क्यों मिले…. तो जान लीजिए… शिवपाल ने कभी भी सीएम योगी पर निशाना नहीं साधा है… बल्कि शिवपाल के निशाने पर हमेशा अधिकारी रहे… और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव राजनीति के उस दौर में पहुंच चुके हैं… जहां उनके लिए अब सब दोस्त है… कोई भी दुश्मन नहीं है