रायपुर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। अजय जादव मंडल के शानदार दोहरे शतक (नाबाद 209) की मदद से छत्तीसगढ़ ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी के राउंड-2 के एलीट ग्रुप-सी मैच में बुधवार को उत्तराखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 462 रन का स्कोर बना लिया है।
मंडल ने अब तक 263 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 32 चौके और एक छक्का लगाया है। उनके अलावा अमनदीप खरे ने 317 गेंदों पर अब तक 20 चौके जड़े हैं। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे।
उत्तराखंड को पहली पारी में 120 रन पर ऑलआउट करने वाली छत्तीसगढ़ ने इस तरह अब तक 342 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान हरप्रीत सिंह ने 28, जीवनजोत सिंह ने 15 और मनोज सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया।
उत्तराखंड के लिए प्रदीम चमोली ने तीन, गौरव सिंह ने दो और सन्नी राणा ने एक विकेट लिया।
–आईएएनएस