राम नगरी अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब रामलला को प्रसाद नही चढ़ा सकेंगे… उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पॉलिथीन पर लगी रोक को लेकर जिला प्रशासन ने रामजन्मभूमि परिसर के पास बिकने वाले प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है… जिसकी वजह से अब प्रसाद को अंदर नहीं ले जाया जा रहा है… प्रसाद को पॉलिथीन में ले जाया जाता है… प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन पर लगी रोक के कारण पॉलिथीन परिसर में नहीं जा सकती है… जबकि रामजन्म भूमि विवादित परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पारदर्शी पन्नी में ही प्रसाद वर्षों से चढ़ाने की अनुमति मिली थी… लेकिन अब वो भी बंद हो गई है… ऐसे में अब रामलला को कोई भी श्रद्धालु प्रसाद नहीं चढ़ा सकता