मुंबई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। फिल्म मैरीकॉम के निर्देशक उमंग कुमार की पत्नी वनिता लघु फिल्म से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का नाम अवे मारिया है, जिसमें भारत में बच्चों के उत्पीड़न की कहानी को दिखाया जाएगा।
इस बारे में वनिता ने कहा, मैं अपने काम, चाहे वह प्रोडक्शन डिजाइनर हो या होम डेकोर के मेरे क्रिएशन हो, मैं उसमें अपने गंभी विचारों को डालती हूं। ऐसे में मैंने निर्देशन की शुरुआत के लिए इस विषय को चुना और अवे मारिया के माध्यम से मैं बाल यौन उत्पीड़न जैसे विषय को सामने लाना चाहती हूं। एक कथाकार के तौर पर मैं ऐसा दाव फेंकना चाहती हूं जो लोगों के दिल और दिमाग की सटीक नस पर प्रहार करे। इस ओर मेरा यह पहला कदम है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी सभी कहानी को जरूर समझेंगे।
फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है।
अवे मारिया को बानीजे एशिया और उमंग कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
–आईएएनएस