anti caa protest lucknow
anti caa protest lucknow

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसा करना उपद्रवियों को सबक सीखने के लिए योगी सरकार ने उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर वसूली करने के आदेश दिए हैं | आपको बता दें 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ के ठाकुरगंज और कैसरबाग थाना क्षेत्रों में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन,आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी | अब प्रशासन ने 16 उपद्रवियों को चिंहित कर उनसे 69.48 लाख के नुकसान की भरपाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं |

आपको बता दें वसूली मामले में पहले एडीएम सिटी पश्चिम और फिर एडीएम टीजी की कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद मंगलवार को अंतिम निस्तारण करते हुए एडीएम टीजी कोर्ट ने वसूली का आदेश जारी कर दिया । एडीएम (टीजी) वीबी मिश्रा ने बताया कि 10 आरोपियों के मामले ठाकुरगंज और 6 आरोपियों के मामले कैसरबाग थानाक्षेत्र के अंतर्गत हैं । सभी आरोपियों को 4 अप्रैल 2020 तक नुक्सान की भरपाई के लिए कलेक्ट्रेट कोषागार में पैसे करने होंगे, तय समय सीमा में ऐसा न करने पर प्रशासन आरोपियों की अचल संपत्तियों की कुर्की कर भरपाई करेगा |