- दूल्हे के ‘नागिन डांस’ ने उसको डसा !
- दुल्हन को पसंद नहीं आया ‘नागिन डांस’
- ‘नागिन डांस देख’ दुल्हन ने किया शादी से इंकार
- ‘नशे में डांस कर रहा था दूल्हा’ !
- ‘सावधान’ नागिन डांस मत करना !
वीडियों में अपनी शादी को लेकर दुल्हे राजा कितने खुश नजर आ रहे हैं… द रब-रब करदी के गाने पर दुल्हे मीयां नाचते ही जा रहे हैं…और उनका साथ दे रहे हैं ….उनकी शादी में आए कुछ मेहमान… लेकिन दूल्हे मियां को ये नहीं पता था की उनका यही ‘नागिन डांस’ उनको डसने वाला है… उनकी होनी वाली दूल्हन उनसे शादी करने से इंकार करने वाली है
दरउसल विजय नाम के युवक की बारात बरेली से लखीमपुर खीरी आई थी….जहां दूल्हे साहब अपनी शादी को लेकर इतने खुश थे की वो सीधे जा पहुंचे DJ पर और लगे नाचने…दूर बैठी दूल्हन को अपने दूल्हे राजा की हरकत पर कुछ शक हुआ…और दूल्हन का शक तब यकीन में तब्दील हो गया जब जयमाला के समय दूल्हे मीयां उनके करीब आए…पास आते ही दुल्हन को अजीब सी बदबू आई…और उसने शादी करने से मना कर दिया…बतौर दुल्हन ये आरोप लगाया जा रहा है कि….दूल्हे मीयां अपनी शादी में नशे में डूबे थे
लड़की के इंकार करते ही मौके पर हड़कंप मच गया. लड़की के पिता ने इस मामले में महिला ने थाने में तहरीर दे दी है. मामले में सीओ सिटी विजय आनंद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द से जल्द जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी… पीड़ित दुल्हन का कहना है उसके माता-पिता और भाई ने बड़ी मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर लाखों रुपए लगाकर उसकी शादी में खर्च किए…ऐसे में दुल्हा अगर शराबी है…तो वो शादी नहीं करेगी….अब पीडिता को इंतजार हैं तो बस न्याय का