शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में जंगली फल खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ गयी है… जहां पर सभी बच्चों ने एक जंगली पेड़ से फल तोड़कर खा लिया… और फल खाने से बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई… बच्चों को उल्टी और पेट मे दर्द की शिकायत होने लगी… जंगली फल खाने वाले सभी 9 बच्चे एक ही परिवार के हैं… जिनकी उम्र 4 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक है… पहले तो सभी बीमार बच्चों का गांव में उपचार कराया गया… लेकिन बच्चों की हालत लगातार खराब होती चली गयी… जिस पर परिजनों में हड़कम्प मच गया… और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाकर सभी 9 बच्चों को झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया… जहां से गंभीर देखते हुए 4 बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है… सभी बच्चों का उपचार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख रेख में चल रहा है… उनके अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं‌