बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि अमेरिका ने फिर एक बार शिनच्यांग के जरिए चीन पर दबाव डालने की कुचेष्टा की है, लेकिन यह विफल होगी।बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि अमेरिका ने फिर एक बार शिनच्यांग के जरिए चीन पर दबाव डालने की कुचेष्टा की है, लेकिन यह विफल होगी।
चीन ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन ने हाल में तथाकथित 2019 उइगुर मानवाधिकार नीति बिल पारित किया और चीन के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी की। अमेरिका ने आतंकवादी शक्तियों को गलत संकेत दिया है। इस का मकसद शिनच्यांग की समृद्धि व स्थिरता को बर्बाद करना है, चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान की ऐतिहासिक प्रक्रिया को बर्बाद करना है।
शिनच्यांग का मुद्दा जातीय, धार्मिक और मानवाधिकार से जुड़ा नहीं है, यह आतंकी और विभाजन से जुड़ी समस्या है।
चीन ने कहा कि शिनच्यांग का मामला बिलकुल चीन का अंदरुनी मामला है। कोई भी देश या बाहरी शक्ति इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। चीन अमेरिका से शीत युद्ध की विचारधारा को त्याग कर शिनच्यांग संबंधी बिल के कानून बनाने, शिनच्यांग समस्या से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में बाधा डालने को बंद करने की मांग करता है।
(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
— आईएएनएस