• 2022 को जीतना है तो आक्रमक होना पड़ेगा !
  • स्वाति सिंह के वायरल ऑडियो पर बोले शिवपाल
  • कहा- अधिकारी को तो मंत्री डांट ही सकता है
  • अखिलेश ने योगी सरकार साधा निशाना
  • कहा- ये है भ्रष्टाचार को लेकर सीएम का जीरो टॉलरेंस

समाजवाद के बैनर तले बनी सपा… और उसमे निकली प्रसपा क्या अलग अलग धाराओं में सियासत कर रही है… क्या शिवपाल की सियासत अपने दौर की राजनीति है… क्या अखिलेश की राजनीति मौजूदा दौर की सियासत है…. लगता तो यही है… सबसे पहले स्वाति सिंह का लखनऊ कैंट की सीओ बीनू सिंह को धमकाने वाला ऑडियो सुनिए

अब इस मामले में इस मामले पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी बात रखी है….शिवपाल यादव से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना… इस बात को हम तूल नहीं देंगे. फिर उन्होंने कहा कि जहां जनप्रतिनिधि की बात आ जाती है, मंत्री की बात आ जाती है…. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि और उससे ऊपर मंत्री प्रोटोकॉल में है, तो अधिकारी को तो मंत्री हड़का ही सकता है. मंत्री अपनी बात रख सकता है, अधिकारी को डांट भी सकता है, मंत्री नहीं डांटेगा तो फिर कौन डांटेगा

शिवपाल ने ये बात किस लहजे में कही ये तो वहीं जानें. बहरहाल, जिस अंसल बिल्डर को लेकर ये सारा विवाद हुआ है वो पहले से जेल में हैं….लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अंदाज चाचा शिवपाल से बिलकुल ही अलग है

तो चाचा की सियासत अलग ही दौर रही है… और भतीजे की सियासत अभी अलग ही दिशा है… शिवपाल अपनी तरफ से सुरक्षित चाल चल रहे हैं… तो अखिलेश की राजनीति बस उसी ट्रैक पर है… टारगेट 2022 है… मकसद सिर्फ यही है कि बीजेपी का विकल्प बनना है….