मथुराः श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पुलिस कितनी एक्टिव है उसकी पोल खुलकर रह गई। सुरक्षा को धता बताकर गेस्ट हाउस की पार्किंग तक कार पहुंच गई, जिसमें रसोई गैस सिलिंडर था। पार्किंग में हुई चेकिंग में खुलासा होने पर सुरक्षा की मुस्तैदी की पोल खुल गई। इससे यह साफ होता है कि पास दिखाकर कोई भी आसानी से पहुंच सकता है।

अयोध्या फैसले को लेकर जनपद में जगह-जगह चेकिंग अभियान चल रहा है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अफसर सतर्कता और सजगता का पाठ पढ़ा रहे हैं। बावजूद श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता है, यह बुधवार को उजागर हो गया। महाराष्ट्र नंबर की एक श्रद्धालु की गाड़ी जन्मस्थान के गेस्ट हाउस की पार्किंग तक पहुंच गई। गाड़ी के चालक ने केवल पास दिखाकर एंट्री कर ली।


खास यह है कि इस गाड़ी की तलाशी शुरुआत से लेकर पार्किंग तक पहुंचने पर नहीं की गई। पार्किंग के सुरक्षाकर्मियों ने बाद में चेकिंग की तो उसमें एक रसोई सिलिंडर और चूल्हा मिला। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक न कहें तो क्या। तीन दिन पूर्व ही सुरक्षा की समीक्षा हुई, पर जन्मस्थान सुरक्षा में जुटे अफसर कितने गंभीर है यह साफ हो गया।