• मायावती के ‘श्याम’ तो सपाई निकले !
  • सपा के कार्यक्रम में पहुंचे बसपा सांसद
  • मैं किसी से नहीं डरता, सपाई मेरे भाई
  • ‘सपाईयों ने जिताया चुनाव…
  • बार-बार सपा की मीटिंग और कार्यालय में आएंगे’

लोकसभा में बीएसपी संसदीय दल का नेता… मायावती ने जिस पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया… जिस पार्टी के अध्यक्ष ताने मारकर यूपी में बीएसपी की जमीन तैयार करने लगी है…. जिस अखिलेश के वोटर्स को अपने पाले में लाने की पूरजोर कोशिश में जुट गई… उसी मायावती के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव ने अपनी सियासी रफ्तार की दिशा जब अचानक से बदल ली… तो हर तरफ चर्चा है… मायावती को जब खबर लगेगी… पूर्व पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह यादव जो उनकी पार्टी से सांसद है… जिन्हें अपनी पार्टी से उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरुआत करने का मौका दिया… जौनपुर से पहली बार संसद में पहुंचने वाले उसी श्याम सिंह यादव को जीत का तोहफा भी दिया… लोकसभा अपने संसदीय दल का उपनेता बनाया… उन्हीं ने पार्टी की नीतियों को नजरअंदाज कर अपना, अपनी सोच के आधार पर अलग रास्ता चुना तो क्या कहेंगी… जौनपुर बसपाई हैरान है… चौंक गए… जब बसपा सांसद श्याम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पहुंच गए… बसपा सांसद ने सपाइयों को अपना भाई बताते हुए कहा कि वे सपा के कार्यक्रमों में जाएंगे और वो किसी से डरते नहीं हैं

दरअसल जौनपुर में सपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया था, इसमें जिला भर के सपाई एकजुट हुए…. इसी दौरान जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव भी वहां पहुंच गए… उन्होंने न सिर्फ कार्यक्रम में हिस्सा लिया बल्कि अपनी पार्टी की नीतियों को भी नजरअंदाज कर दिया…वो सपा जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों को अपना भाई बताते रहे… जब सांसद जी से सपा के कार्यक्रम में पहुंचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी से डरते नहीं और बार बार समाजवादी पार्टी की मीटिंग और कार्यालय में आएंगे…. समाजवादी पार्टी ने उनको चुनाव जीताने में मेहनत की है और सपाई उनके भाई हैं… आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2019 को सपा- बसपा ने मिलकर लड़ा था और जौनपुर सीट बसपा के हिस्से में आई थी, जहां से श्याम सिंह यादव ने चुनाव जीता था