CM Yogi की Police का सबसे बड़ा Encounter ।Atique Ahmed के बेटे के Encounter की Inside Story !

एक तरफ अतीक की पेशी..दूसरी तरफ बेटा असद मारा गया
यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा एनकाउंटर….माफिया कांप रहे थर-थर
अतीक का बेटा असद ढेर…शूटर्स गुलाम की गुलामी जिंदगी खत्म !
सबसे बड़े एनकाउंटर से मची सनसनी…STF और असद में थी ठनी !

यूपी एसटीएफ ने आज सबसे बड़ा एनकाउंटर कर दिया है….अतीके के बेटे के एनकाउंटर ने पूरे प्रदेश को सनसनी में ला दिया है….ऐसा एनकाउंटर जिसने पूरे देश को भी हिलाकर रख दिया है…एक तरफ अतीक की पेशी कोर्ट में हो रही थी…तो दूसरी तरफ अतीक के बेटे असद एनकाउंटर में ढेर हो गया…माफिता अतीक के साम्राज्य पर सबसे बड़ी कार्रवाई आज की गई है…जिसे कोई भी सोचा नहीं था…उमेश पाल मर्डर के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएप असद को ढूंढ रही थी…लेकिन वो भाग रहा था…मौके की तलाश में पुलिस ने भी दांव पेंच सके और लगातार खोजबीन जारी रखी…इस बीच अतीक को दूसरी बार प्रयागराज भी लाया गया है..औऱ कोर्ट में पेश भी किया गया…अब तो लगता है अतीक अपने बेटे का क्रिया कर्म भी करेगा…सिर्फ कोर्ट में पेश ही नहीं होगा….योगी की पुलिस को चुनौती देने वाला असद ही नहीं बल्कि उसके साथी गुलाम को भी मार दिया गया है….यूपी पुलिस के इतिहास में ये सबसे बड़ा एनकाउंटर है….ऐसा एनकाउंटर किसी भी सरकार में नहीं हुआ होगा…कि एक
माफिया के बेटे का एनकाउंटर हो जिसने पुलिस को और योगी सरकार को चुनौती दी हो….अतीक के परिवार पर जहां सरकार कहर ढालकर बैठी है…तो वहीं दूसरी तरफ माफियगिरी भी खत्म करने की तैयारी पूरी है….अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दिया है…माफिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई मिट्टी में मिलाने वाली कार्रवाई है…जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है…अतीक के बेटे असद और गुलाम को ढेर करने की पूरी कहानी हम एक एक कर बताएंगे…कि कैसे अतीक के बेटे को मार दिया गया…जिसने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी थी…जिसने एनकाउंटर से पहले भी चुनौती दी थी…लेकिन अब ऐसा नहीं होगा..यूपी में .ये तो तय हो गया कि…सरकार माफियागिरी खत्म करने के लिए पूरी मूड में है…

जिला झांसी था…और मुठभेड़ भी झांसी में हुआ है….पहले तो एसटीएफ ने सरेंडर करने को कहा…लेकिन दोनों ने सरेंडर करने से मना कर दिया…पुलिस समझाती रही लेकिन दोनों नहीं माने और पुलिस टीम पर ही फायरिंग करने लगे…मुठभेड़ के बाद इनके बाद से अत्याधुनिक हथियार भी मिेले हैं…जो किसी भी माफिया के पास से नहीं मिलते हैं….इन दोनों के साथ बाकी फरार 3 शूटर्स पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था….जिसकी तलाश में रात दिन छापेमारी की जा रही थी…झांसी के रास्ते से ही अतीक को लाया जा रहा था…उसी झांसी में असद और गुलाम बैठा था…पुलिस खोज रही थी…लेकिन कोई क्लू नहीं मिल रहा था..तो दूसरी तरफ अतीक को प्रयागराज लाकर कोर्ट में पेश भी किया गया…लेकिन इस बीच एसटीएफ को जानकारी मिली असद और गुलाम के होने की…फिर क्या था…पुलिस ने घेराबंदी कर दी….वो भागने के लिए फायरिंग करने लगे…लेकिन एसटीएफ के लाख समझाने के बाद भी जब नहीं माने तो एनकाउंटर हो गया…माफिया के बेटे का ढेर होना बताता है कि…यूपी में अपराध का कोई तोलमोल नहीं है..अपराध का कोई सीमा नहीं है…सब क्लियर है कि…माफियागिरी करोगे तो जाओगे…अतीक के बेेटे असद को ढेर करने की खबर जैसी ही प्रयागराज में फैली अतीक के घर के आस पास कुत्ते भी मंडराने को तैयार नहीं है…आपको बता दें कि…असद और गुलाम से पहले भी दो शूटर्स ढेर हो चुके हैं…और 5 फरार थे…आज 2 औऱ ढेर हो गए हैं…अभी भी 3 शूटर्स की तलाश जारी है…देखना होगा कि..आने वाले दिनों में यूपी पुलिस और क्या क्या करती है….