बरेली। रामपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमले के मामले में कोर्ट से 10 साल की सजा पाए फहीम अंसारी को बरेली की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। फहीम को कोर्ट ने चार दिन पहले दोषी मानते हुए दस साल कैद की सजा सुनाई थी और उस पर 95 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। फहीम निर्धारित अवधि से ज्यादा समय से जेल में बंद था इस लिए जुर्माना राशि जमा होने के बाद फहीम को रिहा कर दिया गया।


मुंबई के गोरेगांव एएम रोड के मोतीनगर टू निवासी फहीम अंसारी को 10 फरवरी 2008 को एटीएस ने रामपुर से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पाकिस्तान में बनी पिस्टल के साथ ही इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ पाकिस्तान हस्सन हम्माद नाम का पासपोर्ट भी बरामद हुआ था। इस आधार पर हमले के मुकदमे में उसका नाम शामिल किया गया। फहीम पर देशद्रोह का मुकदमा भी चला हालाँकि देशद्रोह का आरोप उस पर साबित नहीं हो पाया, लेकिन पाकिस्तानी पिस्टल और पासपोर्ट बरामद होने पर अदालत ने उसे सजा सुनाई।