अपने बिंदास अंदाज और बोल्ड बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वालीं स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं… इस बार चर्चा में है उनका एक विडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… ये वीडियो सन ऑफ एबिश शो का है, जिसमें स्वरा शो के होस्ट से बात करते हुए नजर आ रही हैं… बात करते-करते वो अपने करियर के शुरू के दिनों का एक किस्सा बताती हैं, जिसमें वो एक 4 साल को गाली देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही हैं… वो विडियो में बच्चे के लिए अपमानजनक शब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं… दरअसल उस बच्चे ने स्वरा को ‘आंटी’ कह दिया था और बस उसी बात पर वो भड़क गईं… हालांकि उस वक्त उन्होंने उस बच्चे को कुछ नहीं कहा, लेकिन जब शो में वो इंटरव्यू के लिए पहुंचीं तो किस्सा शेयर करते हुए बच्चे को आपत्तिजनक शब्द कहे…
स्वरा के मुंह से एक बच्चे के लिए ऐसी अभद्र भाषा सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और खूब खरी-खोटी सुनाई… ट्विटर पर हैशटैग स्वराआंटी ट्रेंड करने लगा… एक एनजीओ-कानूनी अधिकार संरक्षण फोरम ने कथित तौर पर स्वरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई है