नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय विस्वाल ने छात्रों से अपील करते हुए रविवार को कहा कि वे हिंसा में शामिल न हों।

डीसीपी विस्वाल ने छात्रों से झूठ नहीं फैलाने और फर्जी वीडियो का शिकार नहीं बनने की अपील की। उन्होंने छात्रों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की।

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय इलाके में रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसात्मक घटनाओं के मद्देनजर डीसीपी ने छात्रों से यह अपील की है।

–आईएएनएस