लंदन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। पूर्व वन डायरेक्शन के दो सदस्य हैरी स्टाइल्स और नियाल होरान ने एक ही दिन अपने नए गाने लांच किए।
ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने गुरुवार की रात को अपने नए गाने को लॉन्च किया। मध्यरात्रि को जहां स्टाइल्स ने अपनी नई एल्बम फाइन लाइन के नए गाने अडोर यू को लॉन्च किया, वहीं होरान ने भी ब्रेकअप ट्यून पुट अ लिटिल लव ओन मी को रिलीज किया।
हाल ही में होरान ने म्यूजिक च्वॉइस से कहा था, पुट अ लिटिल लव ओन मी मेरे अब तक के लिखे गानों में मेरा पसंदीदा है। मुझे यह काफी पसंद है। यह ब्रेकअप पर आधारित है।
–आईएएनएस