मियामी, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। गायिका मडोना (61) को डांसर अह्लामलिक विलियम्स (26) के करीब आते देखा गया।
कुछ समय से चल रहे बुरे समय में गायिका को अपने बैकअप डांसर अह्लामलिक के साथ घूमते देखा जा रहा है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अपने रिश्ते की पुष्टि करने के लिए मडोना सार्वजनिक तौर पर मियामी में एक आउटिंग के दौरान डांसर के काफी करीब नजर आईं।
अपनी लक्जरी होटल के बालकनी में दिखीं मडोना ने काले रंग की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखी थी।
वहीं अह्लामलिक भी ठीक उनके पीछे खड़े नजर आए।
वहां खड़े सूत्रों के अनुसार, 61 वर्षीय गायिका ने डांसर को उनके कंधे का मसाज करने से पहले किस भी किया।
–आईएएनएस