चेन्नई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के प्लेऑफ के पहले चरण में शनिवार को मेजबान चेन्नइयन एफसी का सामना एफसी गोवा से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

लीग चरण में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया था जिसके दम पर शीर्ष-4 में रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई।

ओवेन कॉयले द्वारा कोच का कार्यभार संभालने के बाद से चन्नइयन शानदार फॉर्म में चल रही है। जब से कॉयले दो बार की चैंपियन चेन्नइयन के कोच बने हैं तब से टीम आठ मैचों से अजेय चल रही है, जिसमें से उसने छह जीते हैं।

दूसरी तरफ एफसी गोवा ने अपने पिछले पांच मैच जीतकर लीग की तालिका में टॉप पर रहकर लीग चरण का समापन किया है। टीम के 18 मैचों से 39 अंक हैं।

मेजबान टीम के लिए अच्छी बात ये है कि राफेल क्रिवेल्लारो और नेरिजुस व्लास्किस शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने मिलकर इस सीजन में अब तक 20 गोल किए हैं और साथ ही 11 असिस्ट भी किए हैं। गोवा को अपने डिफेंस को मजबूत रखने के लिए इन दोनों को रोकना होगा।

गोवा के अंतरिम कोच क्लिफॉर्ड मिरांडा ने कहा, प्लेआफ में चेन्नइयन सबसे मुश्किल टीम है। यह उन टीमों में से एक है, जिससे हम बचाना चाहेंगे। लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा सुधार किया है। वे एक ऐसी टीम है, जो पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और उसने इसमें छह जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। हमारे लिए यह एक मुश्किल होने वाला है। लेकिन, हम अपना स्वभाविक खेल खेलेंगे।

सेंटर में दोनों टीमों के बीच यह एक रोमांचक मुकाबला होगा क्योंकि अनिरुद्ध थापा और एडविन वानस्पॉल के सामने मिडफील्ड में गोवा के अहमद जाहोउ, ह्यूगो बोमोउस और ब्रैंडन फर्नांडिज को रोकने की जिम्मेदारी होगी।

बोमोउस इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह फेरान कोरोमिनास के लिए कई गोल करने में मदद कर चुके हैं।

चेन्नइयन के कोच कॉयले ने कहा, प्लेआफ में होने के कारण हम इसे मुश्किल रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन, हम अच्छे कोच के साथ एक मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हमें यह दिखाना होगा कि हम किसी भी टीम के खिलाफ जीत सकते है। दोंनों का डिफेंस मजबूत भूमिका निभाएगा। जब आप इसे देखते हैं, तो दोनों की फॉरवर्ड लाइन, अटैकिंग मिडफील्ड और सेंटरल मिडफील्ड में शानदार खिलाड़ी हैं। उनके खेल में फारवर्ड टॉप पर हैं।

–आईएएनएस