चित्रकूट, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शिवरामपुर-भरतकूप के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रजनीश यादव ने बताया, शिवरामपुर-भरतकूप के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान बांदा के बिसंडा निवासी सुनील कुशवाहा (32) रूप में हुई है।

सीओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक डंपर सहित फरार हो गया। इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

–आईएएनएस