विधायक जी को आया गुस्सा…सड़क के भीतर जूता घुसा !
सड़क निर्माण में धांधली से रिश्ता…कैसे निकलेगा रास्ता ?
विधायक जी का पारा हाई…यूपी की सियासत भी गहराई !
शिवपाल का योगी सरकार पर तंज…सड़क पर पोल खोलका हुड़दंग !

यूपी में सियासत किस मुद्दे पर हो इसकी बानगी तय नहीं है….मुद्दा कोई भी हो विपक्ष को बस मौका चाहिए….और इस कड़ी में अगर शिवपाल यादव की बात करें तो शिवपाल यादव खूब सत्ता पक्ष को परेशान कर रहे हैं…चाहे वो बड़ा मामला हो या फिर छोटा मामला….शिवपाल यादव हमला करने से नहीं चुकते हैं…लेकिन इस बार मामला बदलने वाला है…शायद इसिलिए ऐसा लगता है शिवपाल यादव ने ठान लिया है कि वो बीजेपी की पोल खोलकर रहेंगे…अखिलेश यादव के साथ कदमताल मिलाकर निकले शिवपाल यादव ने योगी सरका की उस मुहिम के रास्ते पर रोड़ा बन रहे हैं जिस रास्ते से यूपी का ग्रोथ होता है…शिवपाल यादव ने एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है….जो सरकार के कामकाज की पोल खोल देगी….ये बालू की रेत नहीं…ये धुल मिट्टी नहीं…बल्कि ये सड़क है….वो सड़क जो हमें आपको हमारे मंजिल तक लेकर जाती है….लेकिन सरकारी कामकाज कहें या फिर विभाग की फेलियर….सड़क खुद अपनी मंजिल से कोसो दूर है…उसे बस दूर तक बिछाया जा रहा है….लेकिन वो कितने दिन तक लोगों को खुद से ऊपर से गुजार पाएगी…ये सवाल भी करना सही नहीं क्योंकि जवाब जो है आप खुद तस्वीरों में देख रहे हैं….पैर से मार मारकर सड़क को उखाड़ देने की काबिलियत विधायक जी में नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग में है…जो इस काबिलियत के लिए विधायक जी को मौका दिया है…सड़क को उखाड़ने का जो काम कर रहे हैं ये विधायक जी हैं….गुस्से से लाल और पसीने से तरबतर विधायक जी…का पारा भी हाई…जितनी पार पैर को जमीन पर मार रहे हैं…उतनी बार आवाज भी गुस्से से निकाले जा रहे हैं…उधर शिवपाल यादव ने ये वीडियो ट्वीट किया है…और योगी सरकार के गढ़ा मुक्त सड़क अभियान पर तंज कसा है..

‘माननीय विधायक गण’ सड़कों की हालात पर हैं शर्मसार!
क्या लोकनिर्माण की यही हकीकत है ‘सरकार’ !

वैसे विधायक जी जिस सड़क को उखाड़ रहे हैं वो सड़क कोई पहली सड़क नहीं है….इससे पहले भी कई ऐसी सड़कों का हाल यही है….क्योंकि ये कोई पहला मामला नहीं है…..गुस्से में विधायक जी ने का कि…ये रोड है, ये रोड है, ये रोड है, ऐसी सड़क बनाते हैं,… इस पर गाड़ी चलेगी…. कौन है ठेकेदार, ये सड़क चलेगी….गाजीपुर में जखनिया से विधायक बेदी राम ने ठेकेदारों की क्लास लगा दी है…जंगीपुर-बहरियाबाद मेन रोड का जायजा लेने के दौरान सड़क निर्माण देखने अचानक पहुंचे तो ठेकेदारों की असलियत सामने आ गई… सड़कें इतनी खराब थीं जूते मारते ही धंसने लगीं… खराब गिट्टी और डामर की क्वालिटी को देखकर वह भड़क गए….विधायक बेदी राम बेहद नाराज हो गए…विधायक जी ने कहा कि… इस तरह सड़क बनाते हैं…सड़क बनाने वाले ठेकेदार का नाम भी पूछा और जमकर लताड़ा…सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है….वह सड़क पर जूता रगड़ रहे हैं और सड़क उखड़ती जा रही है….. यह सड़क करीब 4.5 किलोमीटर लंबी है…. जिसे PWD की ओर से बनाया जा रहा है..विधायक के बाद डीएम भी हरकत में आए….. उन्होंने खराब सड़क की क्वालिटी को देखकर जांच के आदेश दिए हैं….चलते चलते आपको बता दें कि…यूपी सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़क अभियान भी चला चुकी है…जिसके तहत तय समय में सड़कें बनाने की योजना थी….लेकिन इस तरह से सड़कों का निर्माण होना बताता है कि..ये कितनी दिन चलेगी…इससे पहले भी यूपी की कई सड़कों की तस्वीरों आ चुकी है…लेकिन फिर भी हालात सुधर नहीं रहे हैं….और सड़कों का बदस्तूर लिपापोती से निर्माण जारी है….