चेन्नई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार विक्रम अपनी आगामी फिल्म कोबरा के फर्स्ट लुक पोस्टर में सात भिन्न अवतारों में नजर आ रहे हैं, जिसे शुक्रवार को शाम पांच बजे जारी किया गया।

पोस्टर में विक्रम राजनेता, बूढ़े आदमी सहित और भी कई किरदारों में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

मजेदार बात यह है कि फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान भी हैं और तमिल फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है। केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी की यह पहली तमिल फिल्म है, जिसमें फिल्मकार केएस रविकुमार भी हैं।

कोबरा इस साल गर्मियों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस