जब सदन में मुलायम को लेकर भिड़ गए Akhilesh Yadav और Yogi Adityanath, य़ोगी ने Mulayam Singh Yadav का नाम लिया तो बिफरे अखिलेश…

योगी-अखिलेश में जुबानी ‘क्लेश’…पहली बार देखा उत्तर प्रदेश !
सदन में मुलायम पर संग्राम…जब योगी ने ले लिया नाम!
सम्मान की बात पर लड़ाई…अखिलेश का भी पारा हाई !
यूपी में सिय़ासी भूचाल के कहानी…वार-पलटवार जुबानी !

वाह रे सियासत…तेरे कितने रुप…न छाये की चाहत…न पसंद है धूप….यूपी की राजनीति पुराने मुद्दों को भूल नहीं सकती…अब सदन में मुलायम सिंह यादव को खींच लाया गया तो अखिलेश का पारा हाई हो गया..और हो भी क्यों न माजरा ही कुछ ऐसा था…कि अखिलेश यादव को सदन में उठना ही पड़ा…जिससे साफ हो गया है कि…यूपी में जब भी योगी-अखिलेश का सामना होगा..तो जंग तो होगी ही…

यूपी की सियासत में बवाल जारी है…विधानसभा में एक बार फिर से अखिलेश और योगी आमने सामने क्या हुए…यूपी की सियासत में हंगमा हो गया…योगी और अखिलेश का आमना सामना कुछ नया नहीं है…इससे पहले भी ये दौर कई बार हो चुका है..लेकिन इस बार जो सियासत हुई वो अलग है..क्योंकि सदन में अखिलेश योगी के बीच छिड़ा युद्ध अपने परवान पर चढ़ा चुका है….अखिलेश को मौका मिला था तो अखिलेश यादव ने बीजेपी ही नही बल्कि सीएम योगी की पोल खोल कर रख दी थी..अब योगी को मौका मिला तो कहां पीछे रहने वाले थे…और जिसका डर था वही हुआ..अखिलेश यादव और योगी के बीच उंगली दिखा दिखाकर हमले होते रहे…एक सीएम तो दूसरा पूर्व सीएम..ऐसे में ये जंग जोरदार तो होने वाली थी…क्योंकि अखिलेश 5 साल सरकार चला चुके हैं औऱ योगी पांच साल के बाद दूसरी बार सरकार चला रहे हैं…ऐसे में लड़ाई पूरे परवान पर थी…सीएम योगी एक एक कर अखिलेश पर अटैक करने लगे…और इस बीच योगी के एक बयान से पूरा विपक्ष हंगामा करने लगा…यहां तक की अखिलेश यादव भी खड़े हो गए…और योगी के सामने हाथ उठाकर बोलने लगे की मुद्दे की बात करो…अबकी बार लड़ाई थी सम्मान की…और अपमान की…सम्मान की ये लड़ाई सीएम योगी ने छेड़ी जो अखिलेश यादव को जवाब था…लेकिन किसी को नहीं पता था कि…अखिलेश और योगी के बीच तीखा वार हो जाएगा…कोई आम आदमी ही क्यों न हो अगर पिता पर बात आती है तो खून खौल जाता है…अखिलेश के साथ कुछ ऐसा ही हुआ…योगी ने उनके दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव को लेकर अखिलेश पर ऐसा वार किया कि…अखिलेश भी लाल हो गए…यहां तक की लाल टोपी लगाए सपा विधायकों का भी पारा हो हाई हो गया…क्योंकि अब बात आत्मसम्मान की थी…योगी ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष कस कहा कि..शर्म तो तुम्हें आई चाहिये कि अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाये. उन्होंने पूछा कि मुझे किस बात की शर्म करनी चाहिये. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि ये किस प्रकार का आचरण है….

ये विवाद शुरू होता कहां से है…अब जरा इस मुद्दे पर भी एक नजर डालते हैं…विधानसभा के अंदर सीएम योगी आदित्यनाथ सुरक्षा को लेकर बोल रहे थे कि….मुझे आश्वचर्य होता है कि राज्य के अंदर लोग सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हैं..इतने में सामने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिये..बस फिर क्या था…य़ोगी ने अखिलेश के बयान को कैच किया..और सीधे मुलायम सिंह के सम्मान पर चले गए….जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा भी हुआ…लेकिन जुबानी वार दोनो ओर से जारी रहा…यूपी की सिय़ासत में एक बार फिर से राजनीति चरम पर हो गई है…हमला पर हमला बदस्तूर जारी है….लेकिन राजनीति का कोई पड़ाव नहीं मिल रहा है….ऐसे में अखिलेश और योगी का सामना और इतना हंगामा भी एक राजनीति की कड़ी है…लेकिन अब ये विवाद थमेगा नहीं…क्योंकि अखिलेश यादव ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है…क्योंकि यूपी सदन में गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है…