जेल से बोला गैंगस्टर- सलमान खान को मांफी मांगनी पड़ेगी
बदले की आग में जल रहा हूं, देखिए आखिर क्या है दुश्मनी ?
फिल्मों के दबंग से मांफी मंगवाना चाहता है गैंगस्टर लॉरेंस
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की सलमान खान को खुली चुनौती
बॉलीवुड के ‘टाइगर’ से ‘कांकाणी हिरण’ वाला लेगा बदला !
बॉलीवुड के दबंग को पंजाब का डॉन ढूंढ रहा है…कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान भले ही जमानत पर हैं…लेकिन जिसने सलमान को धमकी दी थी वो आज भी बदले की आग में जल रहा है…सलमान खान से उसकी दुश्मनी तबसे से है..जब वो हम आपके हैं कौन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे…उस वक्त शायद अपराध की काली दुनिया में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने शायद कदम भी नहीं रखा होगा…लेकिन जीव की हत्या का दावा सलमान खान को कह रहा है…अभिनेता सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई इतना नाराज है कि…पहले तो धमकी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के लेने की आती थी…लेकिन अब मीडिया के सामने् आकर कह रहा है कि…सलमान खान को अगर बचना है तो मांफी मांगनी पड़ेगी…आखिर किस माफी की बात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई कर रहा है…सलमान खान ने ऐसी क्या गलती कि है कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई मांफी मांगने को कह रहा है…बॉलीवुड के टाइगर को धमकी पहले भी मिल चुकी है…अब तो ये धमकी आर-पार आकर टीकी है…पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाला गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर अब अभिनेता सलमान खान हैं…जेल से अपने नए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के खिलाफ एक और धमकी दी है…गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कहा कि…सलमान खान को माफी मांगनी होगी….लॉरेंस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्लैकबक मामले के लिए बिश्नोई समुदाय से माफी नहीं मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है…गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने साफ साफ कहा कि…उसका समुदाय एक्टर से नाराज़ था क्योंकि सलमान खान ने अपमानित किया था…सलमान के खिलाफ एक मामला दायर किया गया था…लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी….अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें… मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा…जम्बेश्वरजी मंदिर से पहले बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने के लिए एक्टर को बुलाया भी है….अगर समुदाय स्टार को माफ कर देता है तो उन्होंने पीछे हटने का वचन दिया है…लॉरेंस ने कहा…उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए…अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं कुछ नहीं कहूंगा…
जब सलमान को मिला था धमकी पत्र
पिछले साल 2022 में जब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस विश्नोई के गैंग ने की थी…उसके कुछ दिन बाद ही ये चर्चा होने लगी की पंजाब में गैंगस्टर का दौर शुरू हो गया..एक बार फिर से पंजाब में लॉरेंस विश्नोई का गैंग एक्टिव हो गया…फिर अचानक एक धमकी मिलती है सलमान खान को…जिसकी जिम्मेदारी लेता है खुद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई…सलमान को धमकीनामा मामले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जब सवाल हुआ तो उसने कहा… मुंबई पुलिस ने मुझसे पूछताछ की थी…मैंने धमकी भरा लेटर नहीं भेजा…. पिछले जून में, सलमान को एक लेटर मिला था…. जिसमें कहा गया था कि… वह मूसेवाला की तरह उनका भी अंत करेगा….धमकी के बाद सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई और बंदूक का लाइसेंस भी दिया गया…. एक्टर ने अपनी कार को बुलेट-प्रूफ में भी अपग्रेड किया और अपने घर और फिल्म के सेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी…
सलमान से क्यों नाराज है गैंगस्टर
साल था 1998…उस समय सलमान खान हम साथ साथ हैं कि फिल्म की शूटिंग कर रहे थे…खबरों के मुताबिक…इस दौरान सलमान ने कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था…. जो बिश्नोई समुदाय में एक पवित्र जानवर है और 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक संरक्षित प्रजाति भी है….सलमान ने अपनी 1998 की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इस जानवर को गोली मार दी थी….. बिश्नोई समुदाय के दायर एक मामले में जोधपुर की एक अदालत ने उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी…. हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी…बस फिर क्या था..तबसे सलमान खान को लेकर विश्नोई समाज का ये डान नाराज है….वो चाहता है कि..सलमान मेरे समाज से मांफी मांगें…नहीं तो अंजाम बुरो होगा…