नई दिल्ली , 20 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि रविवार को दिल्ली मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। यह निर्णय कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गईअपील के मद्देनजर लिया गया है।

बता दें कि मोदी ने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा है। यानि कि इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कहा है कि यह जनता द्वारा जनता के लिए लगाया गया कर्फ्यू है, जो इस घातक वायरस से निपटने में मददगार साबित होगा।

–आईएएनएस