अपने अक्खड़, अलग अंदाज और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने वाले गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह घिर गए हैं… बुरी तरह से फंस चुके हैं… अपनी बयानबाजी की वजह से विवादों में रहे बृजभूषण शरण अपने फंसे चक्रव्यूह में फंसे नजर आ रहे हैं…. पिछले साल जब राज ठाकरे ने अयोध्या के दौरे का ऐलान किया था…. उसके बाद बृजभूषण ने पार्टी स्टैंड से अलग राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था…. यहां तक कि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा था कि राज ठाकरे का अयोध्या में स्वागत है, पर बृजभूषण ने ऐलान कर दिया था कि राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे…. अब भारतीय पहलवान कह रहे हैं… कुश्ती महासंघ में बृभूषण शरण सिंह को रहने नहीं देंगे… बाबा रामदेव के खिलाफ भी बृजभूषण में मोर्चा खोला था…. इसके बाद पतंजलि की ओर से बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस भी भेजा गया था…. लेकिन अब खेलमंत्रालय उनसे जवाब मांग रहा है… साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बृजभूषण शरण सिंह ने एक रैली में कहा था कि मायावती उत्तरप्रदेश की गुंडी हैं… मायावती ने मुझे चुनाव के बाद जेल भेजने की धमकी दी थी… अब वो जेल जाएंगी…. जिस पर बसपा प्रमुख मायावती ने गोंडा में आयोजित एक रैली में बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को गुंडा बताया था…. मायावती की बात सच साबित हुई… भारतीय पहलवानों की बातों से ऐसा लग रहा है… ये साबित हो गया… बृजभूषण शरण सिंह गुंडा हैं…. रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ जड़ दिया था….युवा पहलवान का संबंध यूपी से था… अब यूपी आरोपों में फंसे बृजभूषण शरण सिंह को सिर्फ देख रहा है…
बृजभूषण शरण सिंह अक्खड़ मिजाज के वो नेता है… जिसका अपनी पार्टी बीजेपी से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा है… ये मामला मुद्दा खूब गरमाता रहा… पिछले दिनों गोंडा, बलरामपुर में आई बाढ़ जैसी स्थिति के बाद वे प्रभावित इलाकों का भ्रमण करते नजर आए थे… इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी को जमकर घेरा… एक मौके पर उन्होंने कहा था कि बाढ़ से पहले सरकार के स्तर पर आपदा से निपटते की तैयारी की जाती थी… तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक होती थी… मुझे नहीं लग रहा है कि इस बार कोई तैयारी बैठक हुई है… सीएम योगी आदित्यनाथ तक इस प्रकार का मामला न पहुंचने के सवाल पर बृजभूषण शरण ने कहा था कि मेरे मुंह से कुछ न कहलवाइए… मैंने अपने जीवन में ऐसी बदइंतजामी नहीं देखी…यूपी में बदइंतजामी की बात कहने वाले बृजभूषण सिंह जिस भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष हैं… उसी कुस्ती फेडरेशन और उसके अध्यक्ष होने के नाते एक के बाद एक उनपर इल्जाम लग रहे हैं… उत्तर प्रदेश के गोंडा के कैसरगंज संसदीय सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूरी तरह से विवादों में घिर गए हैं… उन पर देश के प्रसिद्ध कुश्ती खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाया है…
कुश्ती खिलाड़ियों ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सरिता मोर, संगीता फोगाट और बजरंग पुनिया की अगुवाई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया… महिला पहलवानों ने कुछ कोच और बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं….
सबकी बस एक मांग हैं… बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई हो… सब एकजुट होकर एक मुहिम के साथ बीजेपी के इस रसूखदार सांसद को घेर रहे हैं… कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की हैसियत को समझिए… जिन्हें इन पहलवानों ने ललकारा है… बीजेपी के इस सांसद की हैसियत इतनी है… कि वो अपना हेलिकॉप्टर रखते हैं…. अपने हेलिकॉप्टर के साथ वो कई मौकों पर तस्वीर जारी करते रहे हैं… हेलिकॉप्टर से चलने के कारण उन्हें देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है… बृजभूषण शरण सिंह के साथ गाड़ियों का काफिला लगातार चलता है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चलते हैं… बृजभूषण के काफिले में सफेद एसयूवी का काफिला चलता है…साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनके काफिले की खासी चर्चा हुई थी… सफेद गाड़ियों के बीच बृजभूषण शरण का काफिला सड़कों से गुजरा तो लोगों ने उनके रसूख की खूब चर्चा की…सासंद बृजभूषण शरण सिंह पिछले 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं… वो कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं…. 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि कुश्ती का भी माहिर खिलाड़ी माना जाता है… बृजभूषण सिंह 2011 से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने हुए हैं… बृजभूषण शरण सिंह यूपी के गोंडा जिले के बिशनोहर गांव के रहने वाले हैं… बचपन और युवावस्था में उन्होंने कुश्ती में खूब हाथ आजमाया…. इसके बाद उन्होंने 1980 के दशक में छात्र राजनीति की शुरुआत की… वो 1988 में बीजेपी में शामिल हुए…. जब राम मंदिर को लेकर आंदोलन हुआ, तो उनकी उग्र हिंदुत्व की छवि ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रिय बना दिया था….लेकिन अपने ही दांव से वो चित होते नजर आ रहे हैं… उन्हें उनके अपने ही पहलवान घेर रहे हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं…