मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। पानीपत से बॉलीवुड फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले मॉडल व अभिनेता साहिल सलाथिया, गोवारिकर के साथ काम कर रोमांचित हैं। इसके साथ ही अभिनेता का मानना है कि इस तरह की ऐतिहासिक फिल्में आने वाली पीढ़ी को इतिहास के बारे में जानने में मदद करेंगी।

इस बारे में साहिल ने कहा, मुझे आशा है कि आने वाली पीढ़ियां पानीपत जैसी फिल्में जरूर देखेंगी। इससे वे काफी कुछ सीखेंगे और अपने देश पर गर्व करेंगे। पानीपत की तीसरी लड़ाई के बारे में और मराठाओं की बहादुरी और हमारे महान योद्धाओं के बारे में जानना काफी आवश्यक है।

अभिनेता, आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में फिल्म जगत में प्रवेश करने को लेकर काफी खुश हैं, इस पर उन्होंने कहा, आशु सर के साथ काम करने में बहुत मजा आता है। वह सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार हैं। उनके दिमाग में जब तूफान भी उठता है, तब भी वह शांत रहते हैं। आशुतोश गोवारिकर की फिल्म से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

साहिल ने फिल्म में पेशवा बाजीराव और मस्तानी के बेटे शमशेर बहादुर का किरदार निभाया है।

–आईएएनएस