- कांग्रेस मे ‘पुरानी v/s नई’ टीम जारी
- निकाले गए कांग्रेसियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके गिनाए नियम
- AICC सदस्यों को प्रदेश अनुशासन समिति नहीं हटा सकती
- टिकट ब्लैक करने वाले अपराधी हमें कैसे हटा सकते हैं
- पुरानों ने प्रियंका को भी याद दिलाए पार्टी नियम
यूपी में सालों का राजनीतिक सूखा झेलने वाली और फिर लोकसभआ चुनाव में दो बार से 50 के आसपास लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह जाने वाली कांग्रेस को देखकर यही लगता था कि इसके बुहत ही बुरे दिन चल रहे हैं लेकिन इसके बुरे दिन तो अभी आना बाकी है .. कांग्रेस के नाराज मार्गदर्शक मंडल और इंदिरा गांधी की टीम वर्सिज प्रियंका की गांधी की युवा टीम का जबर्दस्त मैच चल रहा है .. जब युवा टीम बनाई गई तो पुरानों को साइड कर दिया गया … पुरानों ने नाराजगी का बिगुल फूंका और फिर बैठक करक कह दिया हमें इग्नोर किया तो फिर देख लेना.. तो फिर प्रियंका को भी लगा कि कहीं उनका हाल भी राहुल जैसा न हो जाए .. कड़ा फैसला लो और सबको बाहर करो.. तो युवा यूपी प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी महासचिक प्रियंका गांधी ने एक खत लिखा और सकबो बाहर कर दिया .. अब पुराने ने कहा कि हमारे बाल जरूर सफेद हो गए हैं लेकिन तजुर्बे क बल पर हम अभी भी जवान हैं .. जोशीले हैं .. तो कर दी प्रेस कांफ्रेस और कह दिया हमें ऐसे नहीं निकाल सकते .. हम भी सारे नियम कानून जानत हैं .. और फिर ये भी कह दिया कि अब ये वक्त आ गया है कि टिकट ब्लैक करने वाले हमें बाहर करेंगे .. यो नही हो सकता . .तो पुरानो ने कर ली प्रेस कांफ्रेस और बता दिए सब को पार्टी के नियम कानून क्या है और हमें की नहीं निकाल सकता .. प्वाइट दिया गया कि कांग्रेस के संविधान के अनुसार एआइसीसी सदस्यों को प्रदेश कमेटी निकाल ही नहीं सकती.. सिर्फ केंद्रीय अनुशासन समिति को संस्तुति कर सकती है.. अनुशासन के मामलों में सहमति या असहमति जताने का अधिकार महासचिव प्रियंका गांधी को भी नहीं है. यानी सीधे सीधे प्रियंका गांदी को चैलेंज कर दिया .. पूर्व सांसद संतोष सिंह ने कहा कि जिस कुर्सी पर पुरुषोत्तम दास टण्डन और गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे लोग रहे, उस पर टिकट ब्लैक करने वाले बैठ गए हैं। अनुशासन समिति में वे लोग हैं, जो खुद अपराधी हैं और कांग्रेस को जानते ही नहीं.. कहते है नोटिस दिया अरे जब नोटिस मिला ही नहीं तो फिर जवाब कैसे देते .. साथ ही एक नयै शगूफा भी इंदिरा टीम ने छोड़ दिया कि अब प्रदेश भर में अभियान चलाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मंथन करेंगे.. साथ ही असली कांग्रेस, वर्तमान कांग्रेस के सामने खड़ी होगी.. वरिष्ठ नेता ये भी कहा कि कांग्रेस में घुसपैठियों का प्रवेश हो गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है…