मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्नेहा नमानंदी एक नए गाने जोगी के वीडियो में दिखाई देंगी। स्नेहा रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्नेहा नमानंदी एक नए गाने जोगी के वीडियो में दिखाई देंगी। स्नेहा रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।
अभिनव शेखर द्वारा गाए गए इस गाने का निर्माण संजय कुकरेजा ने अपने बी-लाइव म्यूजिक के तहत किया है।
गाने के बारे में बात करते हुए स्नेहा ने कहा, यह एक अद्भुत अनुभव है। जोगी मेरे दिल के बहुत करीब है। अभिनव शेखर और सभी निमार्ताओं ने यह संगीत वीडियो बनाने में अपना दिल और रूह लगा दी है।
गाने का वीडियो बैंकॉक में शूट किया गया है।
–आईएएनएस