सपा में Shivpal Singh Yadav के ‘खास’ के साथ जब हुआ खेल… बदला लेने के लिए वो अखिलेश के ‘दुश्मन’ से मिल गया !

सपा में शिवपाल के खास के साथ खेल हो गया… जो चाहा था उसने… उसको वो मिल नहीं पाया
शिवपाल के खास का गुस्सा निकला… दिल की बात बताई… शिवपाल के ‘दुश्मन’ से मिल लिया हाथ
शिवपाल का वो खास बन गया बसपाई… अब कह रहा है… ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

एक दर्द छलका है… उस नेता का जो सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेहद ही खास है… वो कहना चाहते हैं… लेकिन कह नहीं सकते हैं… क्योंकि उन्हें लगता है… शिवपाल का सपा में नहीं चल पा रहा है… ये शिवपाल यादव के बेहद ही खास… नाम है इदरीश अंसारी

इदरीश की मानें, तो निकाय चुनाव में शिवपाल यादव अपने इलाके इटावा में लोगों को टिकट नहीं दिला पा रहे हैं… इदरीश की बहू गुलनाज बानो को इटावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए टिकट दिया था… इदरीश और गुलनाज दोनों धुआंधार दबाकर प्रचार कर रहे थे…. यहां तक कि नामांकन से पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर फूल भी चढ़ा आए…. लेकिन ऐसा खेल हुई कि नामांकन वाले दिन ही इदरीश की बहू गुलनाज का टिकट कट गया और टिकट ज्योति गुप्ता को मिल गया…. तमताए, इदरीश ने फट से गुलनाज बानो को बसपा से पर्चा भरा दिया…

इदरीश और उसकी बहू गुलनाज दावा कर रहे हैं… इस बार ईंट का जवाब वो पत्थर से देंगे… सपा में मुससमानों की बेइज्जती हो रही है और शिवपाल यादव की भी नहीं चल रही है.लेकिन जिसपर ऐन वक्त में अखिलेश ने विश्वास किया है… उनका दावा तो कुछ और हैं….

आपको बता दें सपा ने अपनी चाल में बदलाव करते हुए चुनाव संचालन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव और शिवपाल सिंह पुत्र आदित्य यादव के नेतृत्व में आठ लोगों की समिति बनाई है… जिनको इस चुनाव को जितने की जिम्मेदारी सौंपी है… उन्होंने ही पहले इदरीश अंसारी की बहू गुलनाज को टिकट दिया… लेकिन लास्ट मौके पर ये टिकट ज्योति गुप्ता को दे दिया गया…