- ओवैसी पर भड़के BJP सांसद साक्षी महाराज
- कहा- गद्दारी की बातें न करें ओवैसी
- ‘सरकार का अगला लक्ष्य जनसंख्या नियंत्रण’
अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट से जो फैसला आया… उस फैसले पर पक्षकारों में करीब करीब आम सहमति है… जनता ने इस फैसले को सही बताया… सियासत ने भी सम्मान दिया… लेकिन हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी असंतुष्ट दिखे… लेकिन अब ओवैसी को एतराज है… तो विवादों के बादशाह, अपने बयानों से हमेशा सुर्खियां बंटोरने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ओवैसी के जले पर नमक छिड़क दिया… ऐन वक्त पर चुटकी ले ली…. कहा जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार रहे
साक्षी महाराज ने अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद ओवैसी की ओर से दिए गए बयान को लेकर उन्हें चेतावनी दी है… उन्होंने कहा ओवैसी गद्दारी की बात न करें… जब जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब भी ओवैसी की चाल उल्टी थी…आज जब अयोध्या का निर्णय आया है तब भी वहां का यही हाल है… साक्षी महाराज ने कहा कि जब औवेसी ने पहले कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा… तो अब वह क्यों गद्दारी की बातें कर रहे हैं