गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 9 और मरीज़ सामने आए हैं। इनकी टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि इनमे से 8 लोग तब्लीकी जमात से जुड़े हुए हैं जबकि एक 65 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति है। गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही गाजियाबाद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 42 हो गयी है। हालाकिं अबतक 10 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब गाज़ियाबाद में 32 कोरोना मरीज बाकी रह गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
