गाजियाबाद/ नोएडा : एनसीआर में एक बार फिर बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को लेकर ईपीसीए ने दिल्ली एनसीआर में 2 दिनों तक स्कूलो में छुट्टी और उद्योगों को बंद रखने का निर्देश दिया है। EPCA के निर्देशों का पालन करए हुए जनपद गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 2 दिन यानी 14 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे। काबिलेगौर है कि कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। एनसीआर में AQI 450 तक पंहुच गया है जो कि खतरनाक स्थिति की दर्शाता है। वायु प्रदूषण को देखते हुए EPCA ने बतौर एहतेयात 2 दिनों की छुट्टी का निर्देश दिया है।