इटावा में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है । जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के हाजीपुर की रहने वाली 22 साल की गर्भवती को 21 अप्रैल की दोपहर सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था । महिला की स्थिति असामान्य देख डॉक्टर ने कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भिजवाया । महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके लिए सर्जरी करनी पड़ी । वहीं महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी आ गई ।

महिला को तत्काल कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया । इसके साथ ही महिला के पति और साथ आए अन्य परिजनों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है । महिला की जांच और डिलीवरी के समय सक्रिय रहे एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत 14 स्वास्थ्य कर्मियों को कैंपस में विशेष स्थान पर क्वारंटीन किया गया । ओटी व अन्य स्थानों को भी सैनिटाइज कराया गया ।

आपको बता दें कि यूपी में अबतक 1507 केस सामने आए हैं । जिनमें 1299 एक्टिव केस हैं । उपचार के बाद 187 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है । हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है ।