गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद में तैनात एक इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी ने 25-25 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित किया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में ये तीनों वांटेड चल रहे थे।वाँछित निरीक्षक दीपक शर्मा पुत्र नरेश चंद्र शर्मा मूल निवासी मकान नंबर 470 बी डीएलडब्लू कॉलोनी पोस्ट डीएलडब्लू थाना मडवाडीह जनपद वाराणसी हाल पता- 1110 आशियाना ली रेजिडेंसी गोल्फ लिंक नियर कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल एनएच 24 गाजियाबाद है। इनके अलावा 2 उप-निरीक्षक संदीप कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम भवन गढ़ी थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ और उप निरीक्षक सचिन कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी इस्लामपुर साधु थाना किरतपुर जनपद बिजनौर हैं। इन लोगों के खिलाफ ASP केशव कुमार ने जांच की थी और लाखों रुपए की हेराफेरी में दोषी पाया था जिसके बाद इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उनके ही थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और तभी से फरार चल रहे थे।अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा इनपर 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। इसके पहले लिंकरोड थाने की प्रभारी लक्ष्मी सिंह चौहान सहित सात पुलिसकर्मियों पर FIR लिखी गई थी जिनपर बरामदगी के 70 लाख रुपए गबन का आरोप था। इनपर भी 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था जिसके फौरन बाद इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था।