2017 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले देश में नोटबंदी…. 24 में लोकसभा चुनाव से पहले 23 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद नोटबंदी का सीक्वल
2016 में 1000 और 500 के नोट पर स्ट्राइक… 2023 में 2000 के नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक !
काले धन पर बंदी से प्रहार… नोट से क्या वोट के खुलेंगे द्वार !
हूं हूं कर वो सब अब फिर से रो रहे हैं… जिन्होंने 2 हजार के लाखों करोड़ों अरबों का रोकड़ा अपने घर में रखा होगा… बहुत दर्द हो रहा होगा… आह ! अपने को तो सरकार ने दर्द दे दिया… वैसे अनुमान लगाने वाले तो अनुमान लगा रहे हैं… ये दवा है… या इलाज है… या फिर सर्जरी का तरीका… लेकिन किसके लिए इस्तेमाल हो रहा है… किसपर वार हो रहा… किसकी मुश्किलों को बढ़ाने वाली है… तर्क तो अनके हैं… उन्ही तर्क में एक तर्क तो ये है… निशाने वो कारोबारी है… जिनका रिश्ता सियासत में बैठे मठाधीशों से है…. जो छुपते छिपाते सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं… कहने वाले कह रहे हैं… सरकार खबर मिल गयी थी… कर्नाटक में चुनाव के कालेधन से खेल हुआ था… अब सरकार ने कदम उठा दिया… तो इसका असर आने वाले चुनावों में जरूर दिखा… ऐसा अनुमान है… इधर उधर सोशल मीडिया से लेकर सियासत के हर डगर पर यही विचार है… पिछली बार तो सरकार ने नोटबंदी कर कई सियासी दलों के कमर को तोड़कर रख दिया… अबकी बार एलान तो नहीं किया… लेकिन ये नोटबंदी ही है… पिछली बार कालेधन रखने वालों को कहकर लिया था… अबकी बिना कहे ही काले धन रखने वालों की आंखों से आंसू निकाल दिए… वैसे सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे में दबी जुबान से बस यही कही जा रही…. पीएम मोदी ने तो 8 बजे का कॉन्सेप्ट तोड़ दिया… एक बार फिर रुपए के मुरीद, 2000 के प्रशंसक को भारी पड़ गया… माना तो ये जा रहा है… जिसने घर में रुपए जमा किया होगा… उसकी तो लग गई… 2017 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले देश में नोटबंदी हुई थी…. 24 में लोकसभा चुनाव से पहले 23 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद नोटबंदी का सीक्वल रीलिज हो गई… 2016 में 1000 और 500 के नोट पर स्ट्राइक हुआ था… 2023 में 2000 के नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक हो गया… तो अंदर खाने बवाल तो मचा ही होगा…
जो भी हो 2000 के नोट चलन से बाहर हो गया… आरबीआई ने फैसला लिया… कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं… लेकिन अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा… आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं… आरबीआई ने 19 मई को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है… लेकिन ये लीगल टेंडर बना रहेगा… 2,000 रुपये का ये नोट नवंबर 2016 में लाया गया था… आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं… एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे… इन नोटों को 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे… तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था… पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था… दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था… इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं…आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं… या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं… इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है…2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं….सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2 हजार रुपये के नोट को बदलेंगे… 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता हैं या बदलवा जा सकता हैं।