उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने तीन साल पूरे करने जा रही है । ये साल इसलिए अहम है क्योंकि यूपी में ऐसा पहली बार हुआ कि बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे किए । सरकार की तीन साल पूरे होने पर सीएम योगी ने थर्मल स्कैनिंग के बाद सहयोगियों के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जिसमे उन्होंने कहा कि आज यूपी में भाजापा नेतृत्व की सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल को पूरा करने जा रही है,यूपी के परसेप्शन को बदल कर अब हमें विकास की राह पर चलने की सफलता मिल पाई, मोदी जी के मार्गदर्शन से ये हो पाया ।

सीएम योगी ने कहा कि उनके कार्यकाल में बड़ा आयोजन कुंभ का रहा, इसमे 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। 15वाँ प्रवासीय का आयोजन, लोकसभा चुनाव का सकुशल सम्पन्न होना साथ ही कार्यक्रमों की लम्बी श्रृंखला रही । उन्होंने कहा ODOP योजना को प्रारंभ करना हो, यूपी इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम , इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का कार्यक्रम, हर जिला और तहसील को 4 लेन से जोड़ने का काम उनकी सरकार बखूबी कर रही है ।
सीएम योगी ने कहा 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा है जेवर एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर बनाना ये सब विकास की कहानी बताता है । उन्होंने कहा कि आज उत्तरप्रदेश में हर क्षेत्र में काम हो रहे है,अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वस्थ की सुविधा देनी हो प्रदेश के अंदर सिचाई की योजनाओं को दशकों से लंबित पड़ी हुई थी ।
सीएम योगी ने कहा उनकी सरकार में 36 हज़ार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ हुआ । प्रदेश के अंदर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत देने का कार्य सरकार कर रही है । पॉश मशीन की राशन की दुकान में लगाया,अगर किसी व्यक्ति को कोटेदार से समस्या है तो वो दूसरे के वहा से ले सकता है।