• तेलंगाना में कोरोना से ‘हाहाकार’
  • दिल्ली से लौटे 6 लोगों की मौत
  • धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस तेलंगाना लौटे लोगों में से 6 की मौत हो गई है । इनमें से दो की मौत गांधी अस्पताल में हुई जबकि बाकी लोगों ने अलग अलग अस्पतालों में अपना दम तोड़ा ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यलय ने राज्य के उन लोगों को सावधान किया है, जो दिल्ली में आयोजित हुए इस मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन लोगों को तुरंत इसकी जानकारी सरकार के अधिकारियों को देनी होगी। राज्य सरकार इन सभी लोगों का टेस्ट और इलाज मुफ्त में कराएगी। किसी को भी अगर इन लोगों की जानकारी है तो उसे सरकार और अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना देनी चाहिए।

दरअसल राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में करीब 400 लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 200 से ज्यादा लोगों में से कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आए हैं । इनमें 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली थी।