दिल्ली में मार्च के अंतिम सप्ताह तक एक शख्स पिज्जा डिलीवरी करता था, वो इस 72 परिवारों के संपर्क में आया । अब जाकर खबर लगी पिज्जा डिलीवरी करने वाला शख्स कोरोना संक्रमित है । उसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है । कहा जा रहा है वो पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल का गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा ।

अब दिल्ली में इस पिज्जा डिलीवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 परिवारों पर भारी पड़ गई है । इसके बाद साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है । साथ ही संपर्क में आए 17 डिलीवरी ब्वॉय को भी क्वारंटाइन किया गया है ।

बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 परिवार आए थे । अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है । सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है । अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी । अधिकारियों ने इन सभी 72 परिवारों की पहचान गुप्त रखी है ।