उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे 36 वर्षीय किम की हाल ही में सर्जरी की गई थी, जिसके बाद से उनके सेहत को लेकर सवाल उठने लगे थे। फिलहाल सोशल मीडिया और चीन में कोरियाई तानाशाह की मौत को लेकर दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। चीन में जहां किम जोंग के मरने की खबर तेजी से फैल रही है वहीं जापान ने उनके स्वस्थ होकर घूमने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर किम जोंग उन की मौत को लेकर काफी तेजी से अफवाह फैली है। ये अफवाह कहां से शुरु हुई ये तो अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन हांगकांग में चीन समर्थित एक सैटेलाइट चैनल ने सोशल मीडिया Weibo पर दावा किया कि उत्तर कोरिया के नेता का निधन हो गया। शिजियान चीनी विदेश मंत्री की करीबी रिश्तेदार हैं । उनके Weibo अकाउंट पर 1.5 करोड़ फॉलोअर हैं।अभी तक इस दावे पर भी उत्तर कोरिया की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं आपको को बता दें कि जापान की एक मैगजीन शुकान जेनडेई ने दावा किया कि किम जोंग महीने के शुरुआत में अपने गांव के दौरे पर चले गए थे उसी दौरान वो छाती के बल नीचे गिर गए। जब उन्हें अस्पताल लाया गया और उनको सीपीआर किया गया। आपको बता दें कि जब इंसान को हार्ट अटैक आता है तब उसकी जान बचाने के लिए उसे सीपीआर दिया जाता है।
इधर शनिवार को ही चीन ने किम जोंग उन की सेहत को लेकर सलाह देने के लिए अपनी एक टीम को भेजा। जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ भी शामिल हैं। चीन ने यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया जब तानाशाह की सेहत को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं जिसके कारण उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उनकी एक सर्जरी की गई थी जिसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है।
डेली एनके की एक रिपोर्ट के मुताबिक किग जोंग पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो किंग जोन काफी ज्यादा स्मोकिंग करते हैं। इसके साथ वो मोटापे की बीमारी से जूझ रहे है।
आपको बता दें कि किम जोंग उन को आखिरी बार 11 अप्रैल को एक बैठक में दिखाई दिए थे। उनके बाद अभी तक उनको किसी ने नहीं देखा। किग जोंग उन ने उस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर सख्त जांच के आदेश दिए थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन को लेकर लोगों के बीच उस वक्त अटकले तेज हो गई जब वो अपने दादा के 108वे जन्मदिन से नदारत दिखाई दिए। इसके साथ ही वो 14 अप्रैल को मिसाइल के परीक्षण के कार्यक्रम से भी नहीं दिखाई दिए थे।